तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ईद की धूम
तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में सोमवार को धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है
हैदराबाद। तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में सोमवार को धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। पारंपरिक परिधानों में दोनों तेलुगू राज्यों के मुस्लिमों ने ईदगाहों, खुले मैदानों तथा मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी।
अपने उपदेश में ईमामों ने सभी मुसलमानों से रमजान के अच्छे कर्मों को जारी रखने तथा कुरान व सुन्नाह (पैगंबर मोहम्मद की जिंदगी) के मुताबिक जीवन जीने की अपील की।
ऐतिहासिक मीर आलम ईदगाह, मदन्नापेट ईदगाह, उजाले शाह, बलमराय, मक्का मस्जिद, पब्लिक गार्डन मस्जिद, हॉकी मैदान, सेना मैदान तथा सिकंदराबाद ईदगाह में भारी तादाद में लोगों ने नमाज पढ़ी।
मीर आलम ईदगाह में मौलाना हाफिज मोहम्मद रिजवान कुरैशी के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ी गई।नमाज से पहले मौलाना हुसामुद्दीन जफर पासा तथा मौलाना सैफुल्लाह ने ईद की महत्ता तथा संदेश के बारे में लोगों को जानकारी दी।
ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हाफिज मोहम्मद लतीफ अहमद के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ी गई।पुलिस ने सीसीटीवी के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
नमाज अदा करने से पहले प्रत्येक मुस्लिम परिवार ने इस्लामिक नियमों के मुताबिक, अपने परिवार के हर सदस्य की तरफ से 'फितरा' या दान (न्यूनतम 100 रुपये) दिया, ताकि गरीब लोग भी ईद का त्योहार मना सकें।
नमाज के बाद लोगों ने अपने रिश्तेदारों व मित्रों को ईद की बधाई दी।लोगों ने घरों में अतिथियों का 'शीर खुरमा' तथा अन्य पकवानों से स्वागत किया।
दोनों राज्यों के राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिम्हन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री, के.चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द्र, धार्मिक सहिष्णुता एवं देश की महान 'गंगा-जमुनी तहजीब' को बनाए रखने की अपील की।वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना प्रेम, दया व भाईचारे का संदेश देता है।


