Begin typing your search above and press return to search.
मेघालय में ईद की धूम
मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने की समाप्ति के बाद पूरे मेघालय में आज हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है

शिलांग। मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने की समाप्ति के बाद पूरे मेघालय में आज हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है।
हजारों लोगों और बच्चों ने नए कपड़े पहनकर शिलांग, दावकी, नोंगपोह, लेड रयांबी, बाइरनीहाट और गारो पहाड़ी क्षेत्रों में ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की।
सबसे ज्यादा लोग भारत की पहली शीशे की मस्जिद, मदीना मस्जिद के ईदगाह में एकत्रित हुए, जहां 10,000 लोगों ने नमाज अदा की।
इस अवसर पर सभी मुस्लिम परिवारों ने दान किए, ताकि गरीब भी इस त्योहार को मना सकें।
नमाज के बाद, मुस्लिम अपने संबंधियों और दोस्तों के घर उन्हें मुबारकबाद देने के लिए गए।
राज्यपाल तथागत राय और मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
Next Story


