लीबिया संकट सुलझाने के लिए सहयोग बढ़ायेंगे मिस्र और फ्रांस
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह सीसी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राें ने लीबिया संकट का राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी है।

काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह सीसी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राें ने लीबिया संकट का राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी है।
मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस सर्विस ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि श्री सीसी ने श्री मैक्रों से रविवार की रात फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने लीबिया में मौजूदा संकट को सुलझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ सहयोग को लेकर चर्चा की।
बयान के मुताबिक श्री सीसी ने लीबिया में सुरक्षा और स्थिरता की बहाली, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रयासों का समर्थन और सशस्त्र समूहों की गतिविधियों को रोकने के साथ ही लीबिया के घरेलू मामलों में गैरकानूनी विदेशी हस्तक्षेप पर अपना मंतव्य जाहिर किया है। श्री मैक्रों ने भी कहा कि फ्रांस लीबिया संकट के राजनीतिक समाधान के लिए प्रयासरत है।


