कबड्डी को पुनर्जीवित करने का प्रयास सराहनीय - भानू
ग्राम जोरातराई (सी) में यंग स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ

कुरुद। ग्राम जोरातराई (सी) में यंग स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। जिसमेँ विजेता टीमो को नगद पुरुस्कार व प्रतीक चिन्ह दिया गया। प्रथम स्थान झिरिया (नवागांव), द्वितीय तर्रागोंदी, तृतीय सौराबांधा एवं चतुर्थ स्थान ग्राम कुर्रा की टीम ने बनाया।
समारोह में मुख्य अतिथि वन्देमातरम परिवार कुरुद प्रमुख भानु चंद्राकर, अध्यक्षता संदीप अग्रवाल अध्यक्ष आस्था मंच धमतरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष धमतरी भीम देव साहू, भोलाराम साहू, चोवाराम गंजीर रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि कबड्डी खेल की प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल में आयोजित कर इसे पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया गया है वो सराहनीय है।
इससे इस खेल को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल से शरीर में अनुशासन और धैर्य का संचार होता है। सभी अतिथियों का स्वागत अजय साहू, होरीलाल, हिमांशु, व समिति के सदस्यों ने किया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर सरपंच सविता गंजीर, लोकनाथ साहू, कृपाराम साहू, दयालू राम, हिरामन लाल, हेमन्त कुमार,अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।


