युवती के साथ छेड़छाड़ कर बेइज्जत करने का प्रयास
ग्राम बिलाड़ी स्थित वेंकट रामा पोल्ट्री कार्यरत युवती के साथ वही के कर्मचारी छेड़छाड़ जबरदस्ती कर बेइज्जत करने का प्रयास किया

तिल्दा नेवरा। ग्राम बिलाड़ी स्थित वेंकट रामा पोल्ट्री कार्यरत युवती के साथ वही के कर्मचारी छेड़छाड़ जबरदस्ती कर बेइज्जत करने का प्रयास किया, एक अन्य व्यक्ति को आते देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। नेवरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार बिलाड़ी स्थित वेंकट रामा पोल्ट्री फार्म में निवासरत और कार्यरत युवक कालाचंद की नियत युवती पर खराब थी, 13 फरवरी को ग्राम खपरीकला की 19 वर्षीय युवती पोल्ट्री फार्म में अंडा उठाने का काम करती है,
रोज की तरह युवती अपने काम में थी, कि युवती को अकेले देख वहां पोल्ट्री कर्मी कालाचंद आ गया, और युवती से हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा, और बेइज्जत करने का प्रयास करने लगा, तभी वहां कार्यरत युवक मेघनाथ निषाद आ गया, जिसमें दूर से चिल्लाया और दौड़ा, मेघनाथ को आते देख रूपी युवक वहां से फरार हो गया।
जिसके बाद युवती ने अपने घर में परिजनों को घटना की जानकारी दी, ग्रामीणों के साथ परिजन पोल्ट्री प्रबंधन से युवक के बारे में जानकारी लेने पहुँचे लेकिन आरोपी युवक फरार हो चूका था, जिसके बाद परिजनों ग्रामीणों के साथ युवती ने थाने पहुँच कर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई, नेवरा पुलिस ने आरोपी युवक कालाचंद के विरुद्ध धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।
ग्रामीणों ने पोल्ट्री प्रबंधन पर आरोपी को संरक्षण देने और भागने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री में बहार से आये लोगो की जानकारी थाने में नहीं दी जाती है, इस युवक के संबंध में अभी तक ठाणे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है, जिसके चलते आरोपी युवक कालाचंद फरार है।
ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री के स्थापना के बाद से क्षेत्र में युवतियों के गायब होने की घटना शुरू हुई है , क्षेत्र की अनेक लड़किया गायब हुई है, पुलिस द्वारा गुमशुदगी तलाश अभियान के बाद जानकारी अनुसार जिनमें से कुछ के शादी होने की जानकारी है और कुछ अभी तक लापता है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी लोग आते है कुछ दिन रहते है और युवतियों को बहला फुसला कर ले जाते है।


