महिला को मृत बताकर जमीन हड़पने का प्रयास
मोपका निवासी महिला को मृत बताकर जमीन हथियाने की शिकायत लेकर जनदर्शन में वृद्ध महिला पहुंची

बिलासपुर। मोपका निवासी महिला को मृत बताकर जमीन हथियाने की शिकायत लेकर जनदर्शन में वृद्ध महिला पहुंची। ग्राम पंचायत मोपका क्षेत्र की रहने वाली बेदिन बाई को विकास संग्राम पिता स्व.लालू संग्राम अटल आवास आर के नगर तथा उसके साथी जग्गू व अन्य जमीन दलालों द्वारा महिला को मृत बताकर उसकी जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। बेदिन बाई ने आज जनदर्शन में पहुंच कर शिकायत की।
महिला ने बताया कि उसकी भूमि मौजा मोपका में ख.नं.190 रकबा 0.020 डीसमिल है, जिसका शपथपत्र व ऋण पुस्तका बनाने की बात कहकर जमीन दलालों ने रजिस्ट्री कार्यालय में 26.8.2017 को उक्त भूमि का मुख्तियारनामा आम विस्थापित करा लिया जिसकी जानकारी होने पर महिला द्वारा उक्त मुख्तियारनामा की निरस्तीकरण 7.11.2017 को रजिस्ट्री कार्यालय बिलासपुर में करया है। विकास संग्राम व अन्य लोगों ने मिलकर जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर उक्त भूमि को अपने नाम दर्ज करने व बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बात की जानकारी उसे हल्का पटवारी के समक्ष जाने पर प्राप्त हुई। महिला ने कहा कि वह कमाने खाने के लिए इलाहाबाद गई थी। जिसकी वजह से मेरी अनुपस्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन बेचने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।


