Top
Begin typing your search above and press return to search.

छात्र का हाथ-पैर बांधकर जिंदा जलाने का प्रयास

बीती रात सिविल लाईन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा में एक छात्र का अपहरण करने की कोशिश की गई

छात्र का हाथ-पैर बांधकर जिंदा जलाने का प्रयास
X

बिलासपुर। बीती रात सिविल लाईन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा में एक छात्र का अपहरण करने की कोशिश की गई। आरोपी ने युवक के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूूंस दिया व जानलेवा हमला कर दिया और तो और आरोपी ने युवक को जिंदा जलाने की कोशिश भी की और आग भी लगा दी। आरोपी युवक घायल का मोबाइल, बाइक व पांच सौ रूपए लेकर फरार हो गया है। आज सुवह मकान मालिक ने घर में धुंआ उठते देखा और पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को गंभीर अवस्था में सिम्स में भर्ती किया गया है। युवक के सिर में गंभीर चोंट लगी है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि फरार आरोपी को 6 घंटें के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली को रहने वाला पूनम भारद्वाज पिता ललित भारद्वाज उम्र 28 साल यहां जरहाभाठा बढ़ई चाल में रहकर कोचिंग कर रहा है। कुछ दिन पहले उसके दोस्त अजय ने यशवंत नाम के युवक से पूनम का परिचय कराया था और दोनों में दोस्ती हुई पूनम व यशवंत एक दूसरे के यहां आते-जाते थे। बताया जाता है कि कल रात यशवंत कुमार पूनम के पास आया और कहा कि रात को में यहीं सोना चाहता हंू। पूनम ने उसे अपने कमरे में सुला दिया। देर रात दोनों के बीच विवाद हो गया और यशवंत ने अपने दोस्त से मोबाईल लुट लिया व पांच सौ रूपए नकद छिन लिए। विरोध करने पर यशवंत ने पूनम के साथ मारपीट करते हुए उसके हाथ, पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोपी युवक ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पूनम के सिर पर लाठी से हमला कर दिया और उसे बेहोशी की हालत् में तखत के नीचे डाल दिया।

जाते-जाते आरोपी ने सिलेंडर में आग लगा दिया जिससे पूनम के हाथ, पैर जल गए। आज सुबह घर से धुंआ निकलते देख मकान मालिक ने घर के अंदर घुसकर देखा तो किराएदार पूनम बेहोशी की हालत् में तखत के नीचे पड़ा मिला और उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। उसे गंभीर हालत् में सिम्स में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी युवक ने मोबाइल व नकद के अलावा अपने दोस्त की बाइक भी ले गया है। पुलिस पूनम के दोस्त अजय से पूछताछ कर रही है। अजय से आरोपी यशवंत की पहचान थी।

पुलिस ने आरोपी के घर तखतपुर में छापामार कार्रवाई की है। आरोपी फरार है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी युवक भी यहां रहकर कोचिंग कर रहा था। शहर में लूट व हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी के अलावा अधिकारियों को दिश निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश का पालन करते हुए एएसपी नीरज चंद्राकर ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए कोरबा जिला भेजे जहां पर जमनीपाली से फरार आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it