छजकां ने नक्सलियों का पुतला दहन किया
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने सुकमा में शहीद पुलिस जवान की शहादत को लेकर माओवादियों के पुतले का पुराना बस स्टैण्ड घड़ी चौक में दहन किया।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने सुकमा में शहीद पुलिस जवान की शहादत को लेकर माओवादियों के पुतले का पुराना बस स्टैण्ड घड़ी चौक में दहन किया।
होली त्यौहार से ठीक दो दिन पहले सुकमा जिले में भेज्जी इंजरम मार्ग के पास बुंदेर पारा के जंगल से गुजर रही पुलिस जवानों की टीम पर माओवादियों ने जो कायराना हरकत किया है। वह पूर्णत: निन्दनीय है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते केन्द्र व राज्य शासन से मांग किया है कि हमारे जवानों के साथ माओवादियों के द्वारा शर्मनाक व कायराना हमले का शीघ्र जवाब देते उनके परिवार को मिले जख्म का हिसाब बराबर करें तथा पूरे बस्तर से नक्सलियों के खात्में के लिए सेना को नक्सली उन्मूलन का दायित्व सौप देना चाहिये। पुतला दहन में राजकुमार श्रीवास, धर्मेन्द्र पाण्डेय, घनश्याम, टोनू यादव, मोनू यादव, संजय वर्मा, उत्सव सलूजा, शुभम ठाकुर, शुभम तिवारी आदि शामिल थे।


