सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु उठाए जाए प्रभावी कदम : रितु
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश परिवहन एवं यातायात पुलिस को दिए हैं

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश परिवहन एवं यातायात पुलिस को दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करके दुर्घटना की सम्भावनाओं को समाप्त किया जाए तथा ऐसे स्थलों पर 'चेतावनी' बोर्ड लगाये जाएं, अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के साथ ही हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है जिसे खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन जागरूकता की जरूरत बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में जन जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम व कार्यशाला आयोजित की जाए। शहर के अन्दर आटो रिक्शा, टैम्पों टैक्सी के लगने वाले जाम से निपटने के लिए स्टैन्ड एवं पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी को दुर्घटना के ब्लैक स्पाटो की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बताया कि एक दर्जन से अधिक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चिन्हित है।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को अनाधिकृत कट को बन्द करने के निर्देश दिए तथा चैराहों पर सिंगनल व्यवस्था का प्रभावी संचालन करने के लिए कहा। बैठक में वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम को मोहन नगर तिराहा, लोनी बार्डर कोशाम्बी वैशाली, पुराना बस अड्डा हापुड़ चुगीं राजनगर एक्सटेशन चौैराहा के आस पास तथा मोदीनगर में आटो स्टेन्ड स्थल की उपलब्धता से सम्बन्धित कार्य योजना एक स्थलों की सूची मांगी गई है। ताकि जाम एवं दुर्घटनाओं के निराकरण हेतु तदनुसार कार्यवाही की जा सके।
पार्किंग प्रभारी नगर निगम द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा में केवल 05 आटो स्टैंड आराधना सिनेमा से अप्सरा बार्डर तक, महराजपुर ठेके के पीछे जयपुरिया कौशाम्बी गेट तक, वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर साइड पट्टी के दोंनो तरफ, कौशांबी फुट ओवर व्रिज के नीचे विसलरी फैक्ट्री के सामने तथा महाराज अग्रसेन चौक विजय नगर के पास आटो स्टैंड स्थित है।
जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार करने, खराब स्ट्रीट लाइट व रेंलिग तथा डिवाइडर की आवश्यकताा अनुरूप मरम्मत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा को आकस्मिक दुर्घटना पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर हिमान्शु गौतम उप जिलाधिकारी सदर प्रेम रंजन सिंह सहित पुलिस प्रशासन परिवहन लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।


