हिमाचल में आर्थिक गतिविधियां तेज करने हेतु उठाये जा रहे प्रभावी कदम: जयराम
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने अनेक प्रभावी कदम उठा रही

शिमला । हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने अनेक प्रभावी कदम उठा रही है।
ठाकुर ने शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनधन योजना के अंतर्गत प्रदेश की 5.90 लाख पात्र महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में प्रति 2000 रुपये स्थानांतरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना आरम्भ करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का प्रथम राज्य है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से सब्सिडी पर राशन ले सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित सुधार होगा और लोगों को इससे अपने रोजगार और कारोबार शुरू करने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रही है। देश में कोरोना के कारण मृत्यु दर विश्व के अधिकतर विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है। हालांकि राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पाॅजिटिव पाए गए लोग संस्थागत क्वारंटीन या होम क्वारंटीन थे। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि इस संकट से निजात मिल सके।


