बारां में वीकेंड कर्फ्यू का असर बेअसर
राजस्थान में बारां जिले में कोराना संक्रमण के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं, जबकि राज्य सरकार द्वारा लगाया गये वीकेंड कर्फ्यू बेअसर साबित हो रहा है

बारां। राजस्थान में बारां जिले में कोराना संक्रमण के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं, जबकि राज्य सरकार द्वारा लगाया गये वीकेंड कर्फ्यू बेअसर साबित हो रहा है।
शनिवार सुबह फिर लोग सड़कों पर निकले। कोई दूध लेने के बहाने, तो कोई अस्पताल जाने का बोलकर सड़कों पर दौड़ता रहा। दुकानें बंद होने से ही सड़कों पर आवाजाही कम हो पाई है। शहर में कोरोना से भय जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है।
शहर के प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, चारमूर्ति एवं दीनदयाल पार्क रोड पर पुलिसकर्मियों ने हर आने-जाने वाले से पूछताछ की तो सभी ने अपना कारण गिना दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को तो वापस घर की तरफ रवाना कर दिया।
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन अस्पताल के बाहर दूध.चाय के लिए घूमते रहे। यहां दुकानें बंद होने के कारण इन परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर, बारां जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ डा. राजेंद्र कुमार मीना ने बताया कि बारां शहर में 85, बारां ब्लाक में 12 , अंता में 26, शाहाबाद में 15, किशनगंज में 6, अटरू में 4, छबडा में 3 और छीपाबघैद में एक सहित कुल 152 पाॅजिटिव मिले हैं।जिले में अप्रैल के महीने में संक्रमितों की संख्या कुल 1054 हो गयी है। अब तक कोरोना से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है।


