अप्रैल माह से एक शुरू होगा शैक्षिक अभियान, सुधरेगा निगम के बच्चों का स्तर
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में तीसरी एवं पांचवी कक्षा में पढऩे वाले बच्चों का गणित और भाषा का परिणाम नेशनल अचीवमेंट सर्वे में उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे हैं इसलिए अब निगम बच्चों के बेसिक

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में तीसरी एवं पांचवी कक्षा में पढऩे वाले बच्चों का गणित और भाषा का परिणाम नेशनल अचीवमेंट सर्वे में उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे हैं इसलिए अब निगम बच्चों के बेसिक शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग अप्रैल माह से एक गहन शैक्षिक अभियान बुनियाद प्रोजेक्ट शुरू करेगा। इस अभियान के तहत 26 से 28 फरवरी तक एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट के मुताबिक अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जायेगी।
यह जानकारी देते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर कमलजीत सहरावत ने बताया कि सर्वे में हालांकि दिल्ली सरकार के स्कूलों के आठवीं कक्षा के परिणामों से निगम के स्कूल बेहतर हैं, लेकिन बच्चों की शिक्षा में सुधारने के लिए निगम संकल्पबद्ध है।
उन्होंने कहा कि मार्च 2018 में एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन की सहायता से कक्षा दूसरी, तीसरी और चौथी के सभी छात्रों के प्रफॉर्मेंस का परिणाम देखकर छात्रों को तीन समूहों में बांटा जायेगा। पहला उज्ज्वल (श्रेष्ठ स्तर), दूसरा उत्कर्ष (मध्य स्तर), तीसरा उद्यम (निचला स्तर)। इन ग्रुप के आधार पर ही अप्रैल 2018 से मई 2018 तकविशेष कक्षाएं आयोजित की जायेंगी। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक के सभी विद्यार्थियों को उनके कक्षा स्तर तक लाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। अप्रैल से 30- मई 2018 तक इस काम में निगम के शिक्षकों, सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों और डाइट में शिक्षण कार्य में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को लगाया जाएगा। इस वर्ष 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश में भी सभी विद्यालयों में तीन घंटे का विशेष समर कैम्पस आयोजित किये जायेंगे जिसमें शिक्षक सभी कमजोर विद्यार्थियों को इन विषयों की विशेष तैयारी करायेंगे ताकि जुलाई माह में विद्यालय खुलने से पूर्व सभी बच्चे भाषा और गणित में एक निश्चित योग्यता प्राप्त कर सके।
कमलजीत सहरात ने बताया कि जुलाई में इन सभी बच्चों का दोबारा से एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन करने के बाद इन विद्यार्थियों को भाषा और गणित में श्रेष्ठ स्तर मिलेगा उसे उज्जवल समूह कहा जाएगा, जिन्हें सीखने की दक्षता में प्राथमिक स्तर मिलेगा उसे उत्कर्ष समूह और जिन्हें ऐसा करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है उन्हें उद्यम समूह कहा जाएगा। पी.टी.एम के द्वारा छात्रों के अभिभावकों को समर कैम्प में बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर कमलजीत सहरावत के साथ ही अध्यक्ष स्थायी समिति भूपेंद्र गुप्ता और सदन की नेता शिखा राय और शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील सहदेव व अतिरिक्त आयुक्त मीता सिंह ने शिक्षा के स्तर में सुधार पर संकल्पबद्धता जताई।


