शिक्षाकर्मी समस्याओं को लेकर सीईओ से मिले
छत्तीसगढ़ पंचायत ननि. शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया .....
जांजगीर। छत्तीसगढ़ पंचायत ननि. शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि समतुल्य वेतनमान प्रस्ताव में डीएड,बीएड की अनिवार्यता,गोपनीय चरित्रावली संबधी शासन का स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद विकासखण्ड बलौदा द्वारा समतुल्य वेतनमान के प्रस्ताव में डीएड,बीएड कालम को छोडकर भेजा गया था,जिसे जिला पचांयत द्वारा अपूर्ण होने की स्थिति में वापस कर पूरी जानकारी के साथ प्रस्तुत करने कहा गया था जिसे 10 दिवस से भी अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी जानकारी नही भेजे जाने पर बलौदा बीईओ को इस संबध में निर्देषित करने मांग की गयी,।
षैक्षणिक जिला सक्ती में सेवा पुस्तिका का संधारण प्राचार्यो की टीम गठित कर करवाई जा रही है,उसी प्रकार शैक्षणिक जिला जांजगीर में भी प्राचार्यो की टीम गठित कर सेवा पुस्तिका का संधारण हेतु डीईओ जांजगीर को निर्देशित करने की मांग की गयी। विकासखण्ड बम्हनीडीह में सत्र 2013-14,14-15,15-16 में शिक्षाकर्मियो के वेतन से आयकर कटौती की गयी है किन्तु उसे आयकर विभाग को नहीं भेजा गया है। इस संबध में निर्देर्शित करने मांग रखी गयी। वहीं बम्हनीडीह विकासखण्ड में 5 वर्षों की सेवा पुस्तिका में बीईओ का हस्ताक्षर नही होने ,सीपीएस लंबित मंहगाई भत्ता,एरियर्स राशि,समतुल्य व पदोन्नत षिक्षा कर्मियो के अन्तर की राशि का भुगतान के संबध में मांग रखी गयी।
सीपीएस कटौती के संबध में बम्हनीडीह, अकलतरा, बलौदा को निर्देशित करने मांग की गयी। आगे संघ ने अवगत कराते हुए बताया कि पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के जारी पत्र में सुपरन्युमरेरी पद के संबध में जानकारी चाही गयी है। इस संबध में शिक्षक पंचायत एवं ब्याख्याता पंचायत के पदो पर की गयी भर्ती एवं पदोन्नति की गणना कर शीघ्र जानकारी भेजते हुए सुपरन्युमरेरी पदोन्नति करने की मांग करते हुए विकासखण्डो से सुपरन्युमरेरी पद जानकारी व 1 अप्रैल 2017 की स्थिति में वरिष्ठता सूची मंगाने पुन: निर्देषित करने की मांग रखते हुए शिक्षाकर्मियो की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया गया। प्रतिनिधिमण्डल में संघ के प्रदेश महासचिव बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, जिला सचिव बोधीराम साहू उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू,मिडिया प्रभारी दीपक यादव, ब्लाक अध्यक्ष अकलतरा विनोद चौबे
उपस्थित रहे।


