Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षा टीम ने स्मार्ट स्कूल के क्षेत्र में बढ़ाया कदम

शिक्षक की बैठक माह के पहली और 16 तारीख को अवश्य करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए

शिक्षा टीम ने स्मार्ट स्कूल के क्षेत्र में बढ़ाया कदम
X

बेमेतरा। शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभागृह में जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं ब्लॉक स्त्रोत समन्वयकों की बैठक लेकर कलेक्टर ने विशेष ध्यान दिए जाने की आवष्यकता बताते कहा कि शिक्षा एक अत्यन्त गंभीर विषय है।

जिसमें शिक्षा प्रवेश सत्र को पर्व के रूप में मनाने के साथ विद्यार्थियों के प्रति अपनी भूमिका निभाने को कहा।

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी अपनी भूमिका उल्लेखित करें। जहां पालक-

शिक्षक की बैठक माह के पहली और 16 तारीख को अवश्य करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जिले के आठ स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। अंगे्रजी माध्यम के जो भी शिक्षक है, उन्हे अंग्रेजी माध्यम के सीबीएसई स्कूल में पढ़ाये जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकेगा।

गणवेश का वितरण भी सुनिश्चित हो, किसी भी जगह डम्प होने की स्थिति सामने नही आनी चाहिए। वहीं वृक्षारोपण को नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर लेने को भी कहा। जिले में ड्राप आउट छात्रों की संख्या लगभग एक हजार है, जिन्हें पुन: प्रवेश दिलाने का भरसक प्रयास किया जाना चाहिए।

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण विकसित पद्धतियों को अपनाने षिक्षाविदों के विचार सामने आए। जिला शिक्षा अधिकारी ए के भार्गव ने कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात् शिक्षा को स्थापित करने सीएसी की महत्ता एवं प्रयास से ही संभव है।

इस अवसर पर एडीईओ एस के काठले, सांख्यकीय अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन से कमोद ठाकुर, एपीसी कमल शर्मा के अलावा 70 सीएसी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव ने बताया कि समाज में हमारी नाकामयाबी तब सामने आयेगी, जब कोई बच्चा शैक्षणिक सफलता से वंचित रह जाए।

जरुरत है तो हमें सफल और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य योजना बना के कार्य करने की। नकारात्मक चीजों से स्वयं को दूर रखना साथ ही साथ बच्चों तथा समाज से अन्य लोगों को भी नकारात्मकता से दूर रखना होगा। समाज, राष्ट्र एक सर्वोत्तम ऊंचाई में चढ़ता है तो असत्य का सहारा लेने से उतरता भी है। सार्थक कदम उठाये जाने के साथ शिक्षा, एकता संस्कार का भाव प्रत्येक बच्चों को जरूर दे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it