राजस्थान : महिला ने दो मासूमों के साथ कुएं में कूद कर की आत्महत्या
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बोली मुख्यालय में गृह क्लेश से तंग एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कूएं में कूद कर आत्महत्या कर ली

जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बोली मुख्यालय में गृह क्लेश से तंग एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कूएं में कूद कर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस ने आज सवेरे तीनों के शवों को कूएं से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति बनवारी को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार बनवारी आदतन शराबी है और कल रात भी शराब को लेकर उसकी पत्नी के बीच झगडा हुआ था । झगडे के बाद उसकी पत्नी दिलबर (28) रात में अपने दो बच्चे टीना (07) तथा रोहित (03) को लेकर निकल गयी और घर के समीप ही कूएं में कूद कर आत्महत्या कर ली । आज सवेरे लोगों ने कूएं में शवों को तैरते देख पुलिस को घटना की जानकारी दी । इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला।
पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दे दी है जिनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी।


