केजरीवाल ने फिर लिखी एलजी को चिट्ठी, कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें
दिल्ली में छिड़ी अधिकारों की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है

नई दिल्ली। दिल्ली में छिड़ी अधिकारों की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एलजी और सीएम केजरीवाल एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं।
इस जंग में दोनों एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। एलजी के इनकार के बाद सीएम केजरीवाल लगातार चिट्ठी लिखकर उनपर हमला बोल रहे हैं। आज एक बार फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने को कहा है।
दिल्ली में एक तरफ एलजी का इनकार है, तो दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल की जिद्द। जहां एलजी ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार देने से इनकार कर चुके हैं तो वहीं सीएम केजरीवाल भी रोज चिट्ठी लिखकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
आज भी उन्होंने पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की याद दिलाई और केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने लिखा कि SC के आदेश को पूरा मानें और लागू कराएं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर आप लोकतंत्र को कमजोर बना रहे हैं। उन्होंने लिखा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस, जमीन, पब्लिक ऑर्डर के अलावा सारे अधिकार दिए हैं, तो फिर आदेश की नाफरमानी क्यों की जा रही है। अगर उन्हें फैसले से तकलीफ है, तो कोर्ट का रुख कर लें।


एलजी पर बरसने के साथ-साथ उन्होंने केंद्र को भी आड़े हाथों लिया। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि गृहमंत्रालय को दिल्ली में विवाद बढ़ाने का हक नहीं है। केंद्र को एलजी को समझाना चाहिए लेकिन वो तो गलत रहा दिखा रही है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अधिकारियों के ट्रांसफर अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की इजाजत से होंगे। लेकिन सर्विसेज विभाग ने सरकार के इस आदेश को मानने से साफ इनकार कर दिया था जिसके बाद से ही विवाद चल रहा है।


