Begin typing your search above and press return to search.
खाद्य तेल सुस्त, गेहूँ, चीनी, दालें महंगी
वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें टिकाव देखा गया। वहीं, गेहूँ, चीनी और दालों में तेजी देखी गयी

नई दिल्ली । वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें टिकाव देखा गया। वहीं, गेहूँ, चीनी और दालों में तेजी देखी गयी।
तेल-तिलहन : विदेशी बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा सात रिंगिट चढ़कर 2,065 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.05 सेंट की बढ़त में 28.84 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में आवक और उठाव के बीच संतुलन से सरसों तेल, मूँगफली तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल, सोया तेल और वनस्पति में टिकाव रहा।
Next Story


