Begin typing your search above and press return to search.
ईडी ने जेट एयरवेज परिसर, नरेश गोयल के आवास की तलाशी ली
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के निवास सहित मुंबई व दिल्ली के दर्जनों ठिकानों की तलाशी ली।

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के निवास सहित मुंबई व दिल्ली के दर्जनों ठिकानों की तलाशी ली। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि दिल्ली व मुंबई के एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर तलाशी जारी है।
उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल के आवास की भी तलाशी ली जा रही है।
ईडी अधिकारी ने कहा कि तलाशी फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (एफईएमए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है और इसका मकसद ग्राउंडेड एयरलाइन द्वारा की गई कथित अनियमितताओं के लिए अतिरिक्त साक्ष्य जुटाना है। इसमें फंडों का डायवर्जन भी शामिल है।
Next Story


