Top
Begin typing your search above and press return to search.

गैर भाजपा शासित राज्यों में आक्रामक हैं ईडी-सीबीआई : आप

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं

गैर भाजपा शासित राज्यों में आक्रामक हैं ईडी-सीबीआई : आप
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, वहां जांच एजेंसियां ख़ामोश हैं और जहां गैर भाजपा दलों की सरकारें हैं वहां यह आक्रामक हैं।

श्री चड्ढा ने पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए संवाददाताओं से मंगलवार को कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां जांच एजेंसियां ख़ामोश हैं और जहां गैर भाजपा दलों की सरकारें हैं, वहां यह आक्रामक हैं। पिछले नौ वर्षों में ईडी-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3100 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें 95 फीसद विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद से जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है, जो भाजपा की डर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर सांसद संजय सिंह को जेल भेज दिया गया और आज श्री अमानतुल्लाह के घर ईडी की छापेमारी हो रही है। ईडी जिस मामले में छापे मार रही है, उसी मामले में पिछले साल एसीबी ने श्री अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था, लेकिन अदालत ने एसीबी को फटकार लगाते हुए उनको जमानत दे दी थी।

उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब यूपीए की सरकार थी तो केवल 112 जगह छापे मारे गये लेकिन 2014 से 2023 तक 9 वर्षों में ईडी ने 3100 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई-ईडी ने पिछले नौ सालों में जितने नेताओं के खिलाफ मुकदमें किए हैं, उनमें से 95 फीसद मामले विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। यह दिखाता है कि बदले और कोई व्यक्ति भाजपा के खिलाफ आवाज न उठाए, उसकी आवाज कुचलने की भावना से एजेंसियों को लोगों पर छोड़ा जाता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से विशेष प्यार है। इन्होंने हमारे कई नेताओं को पकड़कर झूठे मुकदमे में जेल में डाल दिया है। देश में एक माहौल बनाया जा रहा है कि सिर्फ विपक्ष या इंडिया गठबंधन के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो। ये वही लोग करेंगे, जिन्हें इंडिया गठबंधन से डर लगता है। जेल में हमें ज्यादा से ज्यादा कुछ दिन या महीने रख लेंगे, फिर अदालत से छूट जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों ने दुनिया भर के झूठे आरोप लगाए। हमारे मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया, उनके पूरे मामले में एक फूटी कौड़ी बरामद नहीं हुई। श्री मनीष सिसोदिया को झूठे आरोप लगाकर जेल में रखने की कोशिशें की गई। अबतक एक हजार से ज्यादा जगहों पर छापे मारे गए लेकिन एक पैसा नहीं मिला।

आप नेता ने कहा कि भाजपा का आक्रमण देखिए कि एक एजेंसी ने अमानतुल्लाह को पकड़ा और अदालत ने फटकार लगाकर उनको रिहा कर दिया। अब उसी मुकदमे में दूसरी एजेंसी को भेज दी। कल सीबीआई तो परसो इनकम टैक्स को भेज देंगे। भाजपा और इन एजेंसियों का असली चेहरा यही है, जो देश की जनता के सामने आना चाहिए।

उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी एजेंसियों के आक्रमण से डरती नहीं है। सच्चाई, धर्म और ईमानदारी आम आदमी पार्टी के खेमे में हैं और अंत तक हम इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे। साथ ही, भाजपा एक नहीं, हजार कोशिशें कर ले और हमारे किसी भी नेता को पकड़कर कथित अपराध में जेल में डालने का प्रयास कर ले, अंत में जीत सच्चाई, ईमानदारी की ही होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it