इक्वाडोर हिंसक प्रदर्शन के दौरान 700 लोग हिरासत में
इक्वाडोर में ईंधन सब्सिडी समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये जाने वाले लोगों संख्या बढ़कर 700 हो गई

ब्यूनस आयर्स। इक्वाडोर में ईंधन सब्सिडी समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये जाने वाले लोगों संख्या बढ़कर 700 हो गई है।
राष्ट्रपति के सहयोगी जुआल सेबेस्टियन रोल्डन ने बुधवार को टि्वटर पर जानकारी दी कि, “करीब 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
रोल्डन ने मंगलवार को कहा था कि 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ इक्वाडोर के सहायता समझौते के तहत ईंधन सब्सिडी खत्म करने के राष्ट्रपति लेनिन मोरोने के फैसले के बाद अक्टूबर की शुरुआत से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।
शुरुआत में विरोध प्रदर्शन परिवहन कंपनियों ने शुरू किया था लेकिन बाद में अन्य उद्योगों के संगठन भी इसमें शामिल हो गये।
मोरेनो ने विरोध प्रदर्शनों की वजह से देश में आपात स्थिति घोषित की है और सरकार के मुख्यालयों को राजधानी क्विटो से गुआयाकिल शहर में स्थानांतरित कर दिया है।


