आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए चौबीस घंटे काम कर रहा ईसीआर
कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) चौबीस घंटे काम कर रहा है।

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) चौबीस घंटे काम कर रहा है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों के स्वास्थ्य हित में भारतीय रेलवे द्वारा 14 अप्रैल, 2020 तक यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारतीय रेल देश भर में सिर्फ मालगाड़ियों का ही परिचालन कर रही है। यही नहीं, निर्बाध माल ढुलाई करते हुए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिए रेलकर्मी निरंतर प्रयासरत हैं।
श्री कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवदी के निर्देशानुसार पूर्व-मध्य रेल पर आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही पर पैनी नजर रखने के लिए सभी मंडल रेल प्रबंधकों एवं संबंधित वरिष्ठ उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्दश जारी किए गए हैं, जिनके द्वारा माल ढुलाई पर पैनी नजर रखी जा रही है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च 2020 को धनबाद मंडल में 245 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। इस दौरान दानापुर और धनबाद मंडल में खाद्य सामग्री, कोयला, लौह अयस्क, प्याज जैसी आवश्यक वस्तुओं के कुल 24 रेक अनलोड किए गए। इस दौरान कोयला के 16 रेक, खाद्यान्न सामग्री के तीन रेक, प्याज के दो रेक एवं लौह अयस्क के तीन रेक की अनलोडिंग की गई। इसके अलावा 88 रेक कोयले की लोडिंग भी की गई।
श्री कुमार ने बताया कि इसी क्रम में आज 26 मार्च को दानापुर मंडल के विभिन्न टर्मिनल पर सीमेंट के चार रेक, गेहूं के तीन रेक, नमक के एक रेक तथा उर्वरक एवं विविध सामग्रियों से लदे एक-एक रेक पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं से लदे कुछ और रेक देर रात पहुंचेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में तैनात रेलकर्मी चैबीस घंटे अपनी सेवाएं देकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो।


