आर्थिक कुप्रबंधन के कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुंद हुई: कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुंद हो गयी है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुंद हो गयी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां कहा ऐसे समय में जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के आर्थिक परिदृश्य पर आर्थिक सलाहकार परिषद ( जो पूरी तरह से निष्क्रिय है) तथा अन्य इकाइयों के अधिकारियों के साथ चर्चा करने जा रहे हैं एक कड़वी सच्चाई यह है कि केन्द्र सरकार अपने उस आर्थिक कुप्रबंधनों की जवाबदेही से मुकर नहीं सकती जिसके कारण देश की मजबूत अर्थव्यवस्था प्रभावित हुयी है। अर्थव्यवस्था के विभिन्न मानक इस आर्थिक कुप्रबंधन को बयां कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की रफ्तार पिछले चार वर्ष में सबसे निचले स्तर पर है। वर्ष 2014-15 में जीडीपी की विकास दर जहां 7.5 प्रतिशत थी वह 2017-18 में घट कर 6.5 प्रतिशत रह गई है।
सुरजेवाला ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उत्पादन लागत से 50 फीसदी से अधिक समर्थन मूल्य दिए जाने का मोदी सरकार का दावा खोखला साबित हुआ है। कृषि की विकास दर भी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गयी है जो किसानों की तकलीफ और उनके दर्द को बयां कर रही है।
सुरजेवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों में गिरावट के कारण ‘मेक इन इंडिया’ ‘फेक इन इंडिया’ बन गया है। उन्होंने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति पिछले 15 महीनों के उच्चतम स्तर पर और निवेश पिछले 13 वर्ष में सबसे कम रहा है। वित्तीय घाटे चिंता के कारण हैं क्योंकि बैंक क्रेडिट ग्रोथ पिछले 63 वर्ष के निम्नतम स्तर पर आ गया है।


