आर्थिक अपराध, साइबर अपराध की जांच के लिए विभागीय क्षमताओं में की जाए वृद्धि : बैजल
अनिल बैजल ने आज दिल्ली पुलिस को जांच कौशल बढ़ाने के लिए तकनीक के क्षेत्र में बौधिक संपदा के उल्लंघन, कराधान और लेखा के क्षेत्र में तकनीकी और विशिष्ट संस्थानों की सेवाओं का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज दिल्ली पुलिस को जांच कौशल बढ़ाने के लिए तकनीक के क्षेत्र में बौधिक संपदा के उल्लंघन, कराधान और लेखा के क्षेत्र में तकनीकी और विशिष्ट संस्थानों की सेवाओं का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।
दिल्ली सरकार की फौरंसिक साइंस लैबोरेट्री को आर्थिक और साइबर मामलों सहित, अपराधिक जांच में पुलिस द्वारा जरूरी फौरंसिक रिपोर्ट के समय पर वितरण सुनिश्चित करनें हेतु क्षमता में वृद्धि करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न जांच इकाईयों द्वारा मांगी गई वांछित जानकारी के संबंध में विभिन्न विभागों जैसे नगर निगम, मंडल आयुक्त, डीडीए आदि में नोडल अधिकारी नियुक्त करने पर बल देते हुए उन्होंने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि दिल्ली पुलिस कानूनी अधिकारियों को जटिल बौद्धिक संपदा के मुद्दों और वित्तीय या विनियामक अपराधों से जुड़े मामलों में जांच अधिकारियों की सहायता ले व उनकी सेवाएं प्राप्त करे। बेहतर निगरानी के लिए संपत्ति पंजीकरण, कराधान और भूमि रिकार्ड से संबंधित डाटाबेस जो कि नगर निगम, उप पंजीयक कार्यालय आदि के साथ जोड़ा जाना चाहिए।
उपराज्यपाल के अलावा बैठक में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और साइबर शाखा के कार्यों की समीक्षा की और बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे।
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपनी विशेष महत्वपूर्ण सूचना और सरंचना जैसे डाटा केन्द्रों, संचार नेटवर्क आदि की सुरक्षा बढ़ाने के लिए डोमेन विशेषज्ञों की सेवाओं को शामिल करने की संभावनाओं को तलाशे ताकि कामकाज को और बेहतर किया जा सके।


