आर्थिक प्रकोष्ठ ने दी जीएसटी से विचलित नहीं होने की सलाह
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओं की जीएसटी पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया

दुर्ग। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओं की जीएसटी पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अनूप गटागट के संयोजकत्व में आयोजित परिचर्चा में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोपाल टावरी, सहसंयोजक शिव चन्द्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष उषा टावरी, संगठन मंत्री राजेश अग्रवाल, जीएसटी विशेषज्ञ अमित चिमनानी, नितिन रुंगटा एवं वाणिज्य कर विभाग से सहायक आयुक्त तरुण किरण विशेष रूप से उपस्थित थे।
संगोष्ठी में शिव चंद्राकर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जीएसटी से डरने या चिंता करने की आवश्यक्ता नहीं है। प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने व्यापारियों की परेशानी को समझते हुए इसके कड़े प्रावधानों में संशोधन किया है। छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को राहत दी गई है। उषा टावरी ने भी व्यापारियों को धैर्य का परिचय देने की सलाह दी। गोपाल टावरी ने कहा कुछ लोग जीएसटी के संबंध में भ्रमित करने में लगे हुए हैं, इसका लाभ आगे चल कर ईमानदारी से व्यापार करने वालों के साथ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।
विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित नितिन रूगटा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधनों और राहत की विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञ सीए अमित चिमनानी ने जीएसटी पर सरल भाषा में सभी विषयों पर समझाया तथा सवालों का निराकरण किया। चैनसुख भट्टर, अंतर सिंह सूरी, संजय सांखला, त्रिलोक चन्द बरलेचा, पवन बड़जात्या आदि ने सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।


