मल्टीपॉइंट कनेक्शन को लेकर एनपीसीएल के साथ इको विलेज-दो निवासियों की बैठक
इको विलेज-दो के घर खघ्रीदारों ने एनपीसीएल के साथ की बैठक हुई, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सोसायटी में बिल्डर से पूरी करवाने की मांग रखी

ग्रेटर नोएडा। इको विलेज-दो के घर खघ्रीदारों ने एनपीसीएल के साथ की बैठक हुई, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सोसायटी में बिल्डर से पूरी करवाने की मांग रखी। इको विलेज-2 के घर खघ्रीदारों ने एनपीसीएल के वी.पी. ऑपरेशन सारनाथ गांगुली एवं तरुण चौहान के साथ इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टीपॉइंट कनेक्शन को लेकर लंबी बैठक की।
खघ्रीदारों ने स्पष्ट किया कि बिल्डर ने अब तक सोसायटी में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा नहीं किया है और मनमाने तरीके से घर खघ्रीदारों से वसूली कर रहा है। घर खघ्रीदारों से हर महीने लाखों रूपये की लूट हो रही है वहीं इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई काम नहीं हो रहा है।
मल्टी प्वाइंट कनेक्शन को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे एन पॉल और अनुपम मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि एनपीसीएल बिना पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के किस आधार पर बिल्डर पर जुर्माना नहीं लगा रहा है और उनपर इसे पूरा करने के लिए दबाव नहीं बना रहा है। इस बैठक में मौजूद मिहिर गौतम और अमित सिंह ने एनपीसीएल को कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करवाकर मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगवाएं।
सिर्फ दिखावे के लिए कोई काम ना किया जाए। इको विलेज 2 के घर खघ्रीदार देवराज सिंह, अमित नेगी और राहुल सिंह ने कहा है कि अगर इंफ्रास्ट्रक्चर को नहीं पूरा किया जाएगा तो इसके खघ्लिाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा।
एनपीसीएल के वी.पी. ऑपरेशस सारनाथ गांगुली ने कहा है कि वो अगले हफ्ते सुपरटेक बिल्डर के साथ मीटिंग करेंगे और उनसे कितना इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा हुआ इसकी जानकारी लेंगे, साथ ही अगले सप्ताह पुनः टेक्निकल सर्वे भी एनपीसीएल के द्वारा किया जायेगा और इसपर जो भी काम अभी तक हुआ है इसकी जानकारी घर खघ्रीदारों को देंगे।
उन्होंने भी कहा है कि इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा होना जरूरी है। सारनाथ गांगुली ने भरोसा दिया है कि वो रेजीडेंट के हितों का भी पूरा ध्यान रखेंगे। सुपरटेक इको विलेज 2 के रेजीडेंट्स का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो वो कोर्ट का रुख कर अपनी समस्या को रखेंगे।


