ईवीएम की आवाजाही पर स्थिति स्पष्ट करे चुनाव आयोग: राबड़ी
राबड़ी देवी ने देश के कई हिस्सों में वज्रगृह के आस-पास के इलाकों से ईवीएम की कथित बरामदगी के मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने देश के कई हिस्सों में वज्रगृह के आस-पास के इलाकों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कथित बरामदगी के मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है।
राबड़ी देवी ने आज ट्वीट कर कहा, “ देशभर के वज्रगृह के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। ये कहाँ से आ रही है, कहाँ जा रही है। कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है। क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है। चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।”
देशभर के स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 21, 2019
ये कहाँ से आ रही है,कहाँ जा रही है? कब,क्यों,कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है?चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ईवीएम के अचानक संचलन को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में ईवीएम से भरे ट्रक देखे गए हैं।
ऐसा क्यों है। कौन इन ईवीएम को और कहां ले जा रहा है। इस तरह के अभ्यास का उद्देश्य क्या है। किसी भी भ्रम और गलत धारणा से बचने के लिए, चुनाव आयोग को जल्द से जल्द इस मुद्दे पर एक बयान जारी करना चाहिए।
इस बीच राज्य चुनाव कार्यालय ने बिहार के मामले में साफ किया कि वाहनों से ले जाये गये ईवीएम वेयरहाउस से निकाले गये है जो मतगणना के प्रशिक्षण के लिए हैं। इन ईवीएम का वज्रगृह में सीलबंद ईवीएम से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। उल्लेखनीय है कि रिजर्व एवं बिना इस्तेमाल किये गये ईवीएम वेयरहाउस में रखे जाते है जबकि वज्रगृह में सीलबंद ईवीएम त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखे जाते हैं।


