ईकोकॉर्ट सीजन-5 में ई-बूस्टर्स टीम बनी चैम्पियन
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रीन इंजीनियरिंग कॉसेप्ट पर आधारित राष्ट्रीय कार्यक्रम ईकोकॉर्ट सीजन-5 में पोडियम फिनिश रेस में सभी टीमों ने हिस्सा लिया, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रीन इंजीनियरिंग कॉसेप्ट पर आधारित राष्ट्रीय कार्यक्रम ईकोकॉर्ट सीजन-5 में पोडियम फिनिश रेस में सभी टीमों ने हिस्सा लिया, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ के कार्यक्रम का समापन हुआ, चार दिन चलने वाले विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुई, जिनमें ब्रेकिंग सेफ्टी, स्पीड व माइलेज टेस्ट आदि शामिल है।
जिनमें 17 प्रांतों से आई हुई 25 टीमों ने हिस्सा लिया, यह कार्यक्रम टेक्निकल कल्चरल कॉउंसिल द्वारा आयोजित किया गया, टेक्निकल कल्चरल कॉउंसिल की चेयर पर्सन डॉ. नीति राणा ने प्रतिभागियों का ध्यान यात्रियों की सुरक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन की तरफ केन्द्रित किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन वॉइस चॉसलर डॉ. प्रभात कुमार ने किया था, टीम ई-बूस्टर्स (आर.एम.डी.सिंहबाद पुणे) ने प्रथम स्थान, हॉक्स 5. (वाई.सी.सी. नागपुर) ने द्वितीय स्थान व टीम राइडर्सलस (एनआईटी आंध्रप्रदेश) ने तृतीय स्थान अर्जित किया, 3.5 लाख के कुल 16 पुरस्कार 25 टीमों के 350 खिलाड़ियों में आनंद बसूली (हेड ऑफ डिजाइन गोल्ड स्टोन इण्डटरी हैदराबाद) अंकित कुमार (प्रेसिडेंट ऑफ द इवेंट) और अखिल जैन (वाइस प्रेसिडेंट ऑफ द इवेंट) के द्वारा वितरित किया गया।
उन्होंने एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्यों आलोक शर्मा, हिमांशु तोमर और सुशांत शर्मा के साथ प्रतिभागियों के कठिन परिश्रम की सराहना की और मेजबान विश्वविद्यालय को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ. नावेद रिजवी व डॉ. विमलेश कुमार ने डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स, रजिस्ट्रार, डीन एकेडमिक, डीन स्कूल ऑफ आईसीटी व एसओई,प्रो. अनुराधा, प्रोफेसर ए.के.गौतम, डॉ. एच.सी.ठाकुर, डॉ. सतपाल शर्मा व डायरेक्टर वर्क्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


