ईरान में भूकंप पीड़ितों को नही मिल रही पर्याप्त राहत सामग्री
ईरान में रविवार को आए भीषण भूकंप में अपने परिजनों को खाेने के बाद अब लाेगों को भयंकर ठंड, भूख और राहत सामग्री की जोरदार किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है

अंकारा। ईरान में रविवार को आए भीषण भूकंप में अपने परिजनों को खाेने के बाद अब लाेगों को भयंकर ठंड, भूख और राहत सामग्री की जोरदार किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। भूकंप और माैसम की दाेहरी मार झेल रहे इन लोगों का यह भी कहना है कि उन तक मदद पहुंचने में बहुत देर हो रही है।
ईरानी अधिकारियों ने मंगलवार को बचाव अभियान को इस आधार पर रोक दिया कि इतने समय बाद किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है। ईरान में पिछले एक दशक में यह सबसे जोरदार भूकंप था जिसमें कम से कम 530 लोगों की मौत हाे गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं।भूकंप का जोरदार असर केरमानशाह प्रांत के अनेक शहरों और गांवों में पड़ा है और जीवित बचे लोगों को अब भोजन ,पानी और ठिकाने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
आधिकारियोें के अनुसार इस विनाशकारी भूकंप में कम से कम 30 हजार मकान तबाह हो गए है और 24 गांव पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं। ईरान ने विदेशों से आ रही सहायता को लेने से मना कर दिया है।
अमेरिका ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया है । व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने कहा है“ उत्तरी ईरान और इराक में आए जोरदार भूकंप से हताहत हुए लोगों के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त करते है और अमेरिका को अभी तक ईरान अथवा इराक सरकार से मदद की अपील नहीं मिली है।”
IMPLICATIONS OF #IRAN'S LATEST DEVASTATING #EARTHQUAKE https://t.co/AoW6JYlO9A #HumanRights #UNGA pic.twitter.com/E1Xkus0AHm
— IranNewsUpdate (@IranNewsUpdate1) November 14, 2017
Check out @NCRIUS piece: Youth Take to Social Media to Protest Lack of Response to Earthquake in Western Iran. https://t.co/3r8LxmoXJA pic.twitter.com/Fktlns0QXM
— NCRI-U.S. Rep Office (@NCRIUS) November 13, 2017
Here is the footage of destruction in #Iran after last nights #earthquake. pic.twitter.com/LUX7dPiPzu
— Maryam_Gheytani (@Maryam_Gheytani) November 13, 2017


