Top
Begin typing your search above and press return to search.

उत्तर भारत में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं

हिंदू कुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए

उत्तर भारत में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
X

नई दिल्ली। हिंदू कुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। भूकंप से लोगों के बीच दशहत फैल गई लेकिन इसका केंद्र जमीन के काफी नीचे होने से क्षेत्र में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई। इस मध्यम स्तर के तीव्रता वाले भूकंप से जान-माल की काफी क्षति होने की संभावना थी, इसका केंद्र जमीन के काफी नीचे होने की वजह से संभावित खतरा हालांकि टल गया।

भूकंप अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा पर अपराह्न् 12 बजकर 36 मिनट पर आया था और यह कुछ देर रहा।

भारतीय मौसम विभाग के भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भकंप के झटके जम्मू एवं कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, हरयाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में महसूस किए गए लेकिन भूकंप का केंद्र जमीन के काफी नीचे रहने की वजह से जान-माल की हानि नहीं हुई।

भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वी.के. गहलोत ने आईएएनएस से कहा, "भूकंप का केंद्र जमीन से 190 किलोमीटर नीचे था, इसलिए क्षति की संभावना कम हो गई। लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए लेकिन यह क्षति करने के लिए काफी नहीं थे।"

उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से काफी नीचे रहने की वजह से जब तक भूकंप के झटके और ऊर्जा धरातल तक पहुंचते-पहुंचते कम हो जाते हैं।

गहलोत ने कहा, "भूकंप का केंद्र जितना गहरा होता है, लोग इसे उतने बड़े क्षेत्र में महसूस करते हैं, इसलिए भूकंप के झटके व्यापक स्तर पर महसूस किए गए और इस दौरान झटके का असर कम हो गया।"

उन्होंने कहा, "सौभाग्य से भूकंप के केंद्र वाला क्षेत्र कम आबादी वाला क्षेत्र में था, इस वजह से भी जान-माल की हानि बहुत कम हुई।"

भारत में भूकंप के झटके ने लोगों को अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया। भूकंप के बाद दिल्ली मेट्रो को भी थोड़ी देर के लिए अपना संचालन रोकना पड़ा।

श्रीनगर में, एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है।

राजस्थान में, लोगों ने जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर, भरतपुर, और कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए और अपने घरों व कार्य स्थलों से बाहर आ गए।

वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के भूकंप केंद्र के समीप होने के कारण यहां जोरदार झटके महसूस किए गए और देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले के बेला शहर में एक स्कूल की इमारत और दो कच्चे मकान ढह जाने की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और नौ को गंभीर चोटें आईं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it