Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीगसढ़ के कोरिया जिले में भूकंप के झटके, 2 घायल
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरुवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों के चलते एसईसीएल की चरचा कालरी में खनन क्षेत्र का भ्रमण कर रहे दो कर्मचारी घायल हो गए।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरुवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों के चलते एसईसीएल की चरचा कालरी में खनन क्षेत्र का भ्रमण कर रहे दो कर्मचारी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, इनकी तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई है। चरचा कालरी क्षेत्र में भी यह झटके महसूस किए गए। माइनिंग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे दो कर्मचारी भूकम्प के कंपन महसूस होने पर भागने के क्रम में घायल हो गए। जिनका उपचार बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल में कराया जा रहा है, अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल के चरचा कालरी क्षेत्र में भूकंप की घटना में घायल दो कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Next Story


