पृथ्वी हमारा दर्पण छाया चित्र प्रदर्शनी व योग के प्रति किया जागरुक
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में छाया चित्र प्रदर्शनी का द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखना

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में छाया चित्र प्रदर्शनी का द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखना, संतुलित जीवन शैली को जीवन मे अपनाना,व मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों की कला को जीवित रखना व आर्थिक रूप से समृद्ध करना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन चौहान द्वारा प्रदर्शनी देखने के बाद बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी प्रथम बार आयोजित की गई है जो बहुत ही सुंदर और ज्ञान वर्धक है। उन्होंने बताया कि योग शरीर को स्वास्थ्य रखने का एकमात्र साधन है, यदि सुबह 2 घण्टे योग में लगा दे तो बाकी घण्टे बहुत ही शानदार गुजरेंगे।
सबसे आकर्षक योगा गोल्ड मेडलिस्ट तेजश्वनी शर्मा जी की योग प्रदर्शनी रही जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस दौरान मदन चौहान पूर्व मंत्री सपा सरकार, विनोद यादव सपा नेता, तेजश्वनी शर्मा गोल्ड मेडलिस्ट, पवन मालिक, आचार्य रवि शंकर योग धारा, रामपाल जी भारत स्वाभिमान आदि अतिथियों सहित संजय शर्मा, जीव एकता फाउंडेशन, विपिन शर्मा लेंस मैन, रोहित शर्मा युवा भारत, संजीव कुमार आर्य, विकास राणा, जवाहर तालान आदि मौजूद रहे।


