सर्वधर्म समभाव के साथ बच्चों के शिक्षा की हुई शुरुआत
सेन्ट जोसेफ स्कूल में विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी में एवं कुछ एलकेजी में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों ने वैदिक रीति रिवाज से शिक्षा ग्रहण करने की शुरुआत की

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल में विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी में एवं कुछ एलकेजी में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों ने वैदिक रीति रिवाज से शिक्षा ग्रहण करने की शुरुआत की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बमुटिल, नर्सरी विभाग की सिस्टर निर्मला, मैनेजर सिस्टर जोविता, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रवेश पाने वाले लगभग तीन सौ विद्यार्थी व उनके माता-पिता उपस्थित रहे। इसके साथ गोस्वामी सुशील महाराज मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सुशील महाराज ने कहा कि सभी को जातिपाति, ऊंच-नीच, धर्म सम्प्रदाय आदि विचारों से ऊपर उठकर बच्चों को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर योगदान देना चाहिए।
अभिभावकों से कहा कि बच्चों द्वारा किए गए प्रश्नों को टाले नहीं बल्कि समय के अनुसार उन्हें उचित उत्तर अवश्य दें एवं समाज में फैली हुई कुरीतियों से दूर रखते हुए उनके दुष्परिणामों से भी अवगत काराएं, जिससे कि वह बुराईयों से परे एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश के उत्थान में भागीदारी बने।
सर्वधर्म समभाव आयोजन से प्रवेश लेने वाले बच्चों को चावल से भरी थाली में स्कूल की अध्यापिकाओं की सहायता से हिन्दी अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर व गिनती लिखवायी एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई साथ ही प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील की, जिससे कि स्कूल उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए बच्चों को उचित शिक्षा दे पाए।


