मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक गौ अभयारण्य बनाया जाएगा: यादव
मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक गौ अभयारण्य बनाया जाएगा।

विदिशा । मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक गौ अभयारण्य बनाया जाएगा।
यादव ने कल यहां निर्माणाधीन गौशालों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निराश्रित गौ-वंशो की देखभाल के लिए विशेष योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश में एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में नदी के किनारों की जमीन पर एक-एक गौ-वंश अभयारण्य बनाया जाएगा।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण में कुल तीन हजार गौशालाओं के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश कलेक्टरों को प्रेषित किए गए है। उन्होने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में तैयार होने वाली एक हजार गौ-शालाओं के निर्माण कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जाए। इस कार्य में विदिशा पीछे ना रहे इस बात का पूरा ध्यान रखने के निर्देश उन्होंने कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए हैं।


