ई अहमद को लोकसभा में दी गयी श्रद्धांजलि
लोकसभा ने आज सांसद ई अहमद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नयी दिल्ली। लोकसभा ने आज सांसद ई अहमद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अहमद के निधन की सूचना दी और अपना शोक संदेश पढा। उसके बाद सदन ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
महाजन ने कहा कि अहमद कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान बेहोश हो गए थे और उसके तत्काल बाद उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा वह सदन की भावनाओं को समझती हैं और वह अहमद के सम्मान में सदन की कार्यवाही आज स्थगित कर देतीं लेकिन बजट एक संवैधानिक दायित्व है और इसे पेश करने की तिथि पहले से तय है इसलिए इसे पेश किया जाएगा और उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही कल स्थगित रहेगी।
सदन में कांग्रेस ने नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि अहमद कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अस्वस्थ हुए थे और ‘अपनी ड्यूटी’ पर थे। अहमद केरल के प्रमुख नेता रहे हैं और करीब साढे चार दशक तक वह विधायी कार्यों से जुड़े रहे।
इसे देखते हुए उनके सम्मान में आज कार्यवाही स्थगित करके बजट कल पेश किया जाना चाहिए लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपना निर्णय दे दिया है । उसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम बजट पेश करने के लिए पुकारा। इसी बीच विपक्षी सांसदों ने शोर शराबा किया लेकिन बाद में शांत हो गए।


