ई-रिक्शा चालकों ने प्रशासन को दी व्यापक जनांदोलन की चेतावनी
नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति ने आज सेक्टर-19 के सामुदायिक केंद्र में एक पंचायत की
नोएडा। नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति ने आज सेक्टर-19 के सामुदायिक केंद्र में एक पंचायत की। पंचायत में समिति के संरक्षक अशोक चौहान के समक्ष ई-रिक्शा चालकों ने अपनी परेशानी को रखा। समिति के अध्यक्ष बाबू प्रधान ने कहा कि नोएडा शहर में ऑटों चालकों की तरह ई-रिक्शा चालकों को भी प्राधिकरण स्टैंड उपलब्ध कराए।
ई-रिक्शा चालकों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था की जाए। ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सरल नियम बनाए जाए एवं ई-रिक्शा पर नंबर डाले जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के बाद ई-रिक्शा का इंश्योरेंस हो पाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। समिति के संरक्षक अशोक चौहान ने कहा कि उनकी सभी मांगे जायज है।
प्रशासन को उनकी मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिए। अगर जिला प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता तो ई-रिक्शा चालक व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर रवि डेढा, हीरा चौधरी, आरपी यादव, संजय सिंह, शाबुद्दीन, सब्बाकरीम, बिजेंद्र कश्यप, गजेंद्र शर्मा, खान बाबा, अरूण कुमार, शाबूद्दीन, श्यामवीर शर्मा, शिव कुमार, मुकेश कुमार, परितोष, राजू भाई सहित सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।


