Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन लाइन ठगी रोकने उतरे 'ई रक्षक

ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन लाइन ठगी के प्रकरणों में रोक लगाने के लिये ई रक्षक की टीम उतारी जा रही है.........

ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन लाइन ठगी रोकने उतरे  ई रक्षक
X

रायपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन लाइन ठगी के प्रकरणों में रोक लगाने के लिये ई रक्षक की टीम उतारी जा रही है ताकि ग्रामीण लोगों को उक्त अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूकता लाई जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में पिछले दिनों माना कैम्प में ई रक्षक जवानों ने प्रशिक्षण देकर जागरूक किया। अब शहर व ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई कॉलोनी में दस्तक देकर जागरूक करने की योजना बनाई गई है जिसमें कुशालपुर में एक कार्यक्रम रखा गया है जहां ई रक्षक जवान आम लोगों को ऑन लाइन ठगी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आम जनता को ऑन लाइन ठगी से बचाने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा ई-रक्षक नामक जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम में निवास करने वाले सरपंच, पंच, शिक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी में सहायिका, मितानीन, बीट आरक्षक को ऑन लाइन ठगी के विषय में जागरूक कर ग्रामीणों को घर-घर जाकर जानकारी देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण ठगी एवं फर्जीवाड़ा से बच सके।

आम जनता को ठगी से बचने के लिए कोइ4 भी अनजान व्यक्ति यदि बैंक अधिकारी बनकर आपसे एटीएम कार्ड 16 डिजीट का नंबर मांगता है तो उसे बिल्कुल नहीं देवें। कोई भी बैंक अपने ग्राहकों का एटीएम कार्ड का नंबर कभी नहीं मांगता है। मोबाइल में मेसेज करके या आधार कार्ड में लिंक करने के बहाने आपके बैंक एकाउंट का नंबर एवं एटीएम का नंबर मांगने वाले को नंबर बिल्कुल नहीं देवें। एटीएम से रकम निकालते समय कोई दूसरा आदमी एटीएम के अंदर आका एटीएम नंबर एवं पासवर्ड नंबर नहीं देखें।

इत्यादि जानकारियां दी जायेंगी। उनका कहना था कि कई घटनाएं आम लोगों की जागरूकता से रोकी जा सकती है। सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिल रही है। वहीं ई-रक्षक की जानकारी बाद लोगों की जागरूकता से काफी हद तक अपराध में कमी लाई जा सकेगी। अलबत्ता लोगों को पुलिस की निर्भरता से हटकर व्यक्तिगत सुरक्षा पर भी विचार करना होगा तभी आधुनिक अपराधों को कम किया जा सकेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it