डीएनडी पर डिजायर कार डिवाइडर से टकराई, सा टवेयर इंजीनियर घायल
डीएनडी पर तेज रफ्तार डिजायर कार सोमवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई
नोएडा (देशबन्धु)। डीएनडी पर तेज रफ्तार डिजायर कार सोमवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने युवक को सेक्टर-27 कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक पेटीएम में सॉ टवेयर इंजीनियर अजीत कुमार (36) दिल्ली के कुतुब विहार में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-6 स्थित पेटीएम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सोमवार सुबह वह अपने घर से सेक्टर-6 स्थित ऑफिस आ रहे थे।
इसी दौरान डीएनडी टोल के पास आते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। उनके दाहिनी आंख और हाथ में चोट आई हैं। पीड़ित के भाई राजीव ने बताया कि गाड़ी का बैलेंस अचानक बिगड़ गया, जिसकी वजह से कार डिवाडर से टकरा गई।
उनको सेक्टर-27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां अभी उनकी हालत में सुधार है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस का कहना है कि एक्सिडेंट के चलते युवक को गंभीर चोट आई है, घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है।


