डूटा चुनाव आज नहीं होंगी कॉलेज में पढ़ाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के लिए कल गुरूवार को हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए 31 अगस्त को सभी कॉलेज में क्लासेस को निरस्त कर दिया गया है

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के लिए कल गुरूवार को हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए 31 अगस्त को सभी कॉलेज में क्लासेस को निरस्त कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. उज्ज्वल कुमार सिंह ने कॉलेजों के प्रिंसिपल, डीन, हैड को पत्र जारी करते हुए आग्रह किया है कि डूटा चुनाव के मद्देनजर पहले से चली आ रही परम्परा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज, विभाग, डीन एक दिन शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखें।
डूटा के लिए मतदान सुबह 10बजे से सायं 5.30 बजे तक आट्र्स फैकेल्टी, नॉर्थ कैम्पस, दिल्ली यूनिवर्सिटी में होगा। गुरूवार को मतदान के बाद 6.30 बजे से अध्यक्ष पद के लिए तथा 15 अन्य सदस्यों की मतगणना का कार्य आट्र्स फैकेल्टी, नार्थ कैम्पस में शुरू हो जाएगा और परिणाम देर रात तक 10 से 11 बजे के बीच आने की संभावना है। मतगणना के समय बाहरी व्यक्ति व मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। चुनाव प्रचार पूरी तरह से कल शाम को ही बंद कर दिया था। आज उम्मीदवारों ने अपने-अपने कॉलेजों में जाकर वोट डालने की अपील की व अपने लिए वोट मांगे।


