डूसू चुनाव प्रचार थमा, छात्र दलों ने झोंकी ताकत
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया और आज जहां एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा एवं अधिकार रैली का आयोजन किया

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया और आज जहां एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा एवं अधिकार रैली का आयोजन किया वहीं बड़ी बड़ी गाड़ियों के इस्तेमाल के आरोप से बचाव की मुद्रा में आई सीवाईएसएस-आईसा के सांझे पैनल ने साइकिल रैली की।
एनएसयूआई के चारों उम्मीदवारों ने जहां कॉलेज स्तर पर संपर्क किया वहीं सोशल मीडिया से भी प्रचार किया।
सीवाईएसएस-आईसा के सांझे पैनल ने आज साइकिलों पर प्रचार किया छात्रों से वोट की अपील की। रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई और नार्थ कैम्पस के सभी कॉलेजों से होते हुए गुजरी। वहीं स्वराज फॉर यूथ ने सीवाईएसएस-आईसा के सचिव पद के उम्मीदवार सनी तंवर पर आरोप लगाया कि उन्होने पैसों और गाड़ियों का तेवर दिखाया।
छात्र राजनीति में नैतिकता की धज्जियां उड़ाई जाती हैं यह देखते रहे हैं और इस बार नई राजनीति का दावा ठोकने वाले सीवाईएसएस-आईसा द्वारा भी उसी प्रकार का चुनाव प्रचार का होना बहुत निराशाजनक है। हर साल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र एनएसयूआई और एबीवीपी जैसे छात्र संगठनों द्वारा गुंडागर्दी और अनचाही हुड़दंग को झेलते हैं।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्राओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर एक रैली आयोजित की। इस रैली के माध्यम से अभाविप से जुड़ी डीयू की छात्रा कार्यकर्त्ताओं ने महिला सुरक्षा, कैंपस में सक्रिय सहभागिता आदि विषयों को उठाया। नार्थ कैंपस में आर्ट्स फैकल्टी से शुरु हुई रैली विधि संकाय के सभी केंद्रों तथा विभिन्न विभागों से होते हुए केन्द्रीय पुस्तकालय पर सम्पन्न हुई।
अभाविप की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी ने कहा कि छात्राओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हम लगातार गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।इस तरह की रैली से हम विश्वविद्यालय के साथ-साथ देश को महिलाओं की समानता, सहभागिता तथा अधिकार का संदेश देने में सफल होंगे।
हमने पूर्व में ही घोषणा की है कि हम दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में आने के बाद डूसू का आधा बजट छात्राओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों तथा सामाजिक न्याय के लिए खर्च करेंगे। वहीं देर शाम खबर आई कि जाकिर हुसैन कॉलेज में एनएसयूआई और एबीवीपी के उम्मीदवार फिर आमने सामने आ गए और मारपीट की नौबत आते आते बची।


