Top
Begin typing your search above and press return to search.

दशहरा, छठ, दीपावली पर दलालों, रेलकर्मियों पर रहेगी नजर

दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली व छठ पर्व के अवसर पर भारतीय रेल ने रेलगाडिय़ों के चार हजार फेरे लगाने का ऐलान किया है

दशहरा, छठ, दीपावली पर दलालों, रेलकर्मियों पर रहेगी नजर
X

रेलगाड़िय़ां लगाएंगी चार हजार अतिरिक्त फेरे

नई दिल्ली। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली व छठ पर्व के अवसर पर भारतीय रेल ने रेलगाडिय़ों के चार हजार फेरे लगाने का ऐलान किया है। बीते वर्ष 3800 ट्रेन यात्राएं की गई थी और इस साल विशेष रेलगाडिय़ों के फेरों में वृद्घि के साथ समयपालन को लेकर सख्ती बरती जाएगी।

रेलवे ने 55 अतिरिक्त रेलगाडिय़ों के डिब्बों की व्यवस्था की है और मांग बढ़ी तो भीड़ वाले रेल मार्गों पर नई ट्रेनें उपलब्ध कराने के लिए कुछेक अलोकप्रिय ट्रेन रद्द भी की जा सकती हैं। साथ ही संस्थागत 306 रेलगाडिय़ों में करीबन 9500 अतिरिक्त, डिब्बे भी लगाए जा रहे हैं। यह सेवाएं 15 सितम्बर से शुरू हो चुकी हैं और 30 अक्टूबर तक रहेंगी।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष दिल्ली क्षेत्र में छठ पर्व के लिए पूर्व दिशा में जाने वाली ट्रेन सेवाओं की मांग कम रही थी जबकि रेलवे ने व्यापक तैयारी की थी। पूरे देश में दुर्गा पूजा, दशहरा तथा दिपावली के लिए विभिन्न स्थानों से लोकप्रिय गंतव्यों के लिए ट्रेने चलाई जायेंगी तथा संस्थाथगत ट्रेनों में अतिरिक्तर डिब्बे, लगाये जायेंगे। छठ पर्व के लिए कोलकाता, दिल्ली, मुंबई तथा सूरत-वडोदरा, अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लिए विशेष रेलगाड़िय़ां चलाई जायेंगी।

यात्री सेवाओं के साथ ही सुरक्षा, संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और रेलवे सुरक्षा बल का भी अतिरिक्त प्रबंध किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों को सीधे व भीड़ से बचाने के लिए सीधे रेलगाडिय़ों तक पहुंचाने का प्रयास होगा जैसे पूर्व दिशा की ओर जाने वाले विशेष ट्रेनों को दिल्ली के आनंद विहार से चलाया जाएगा।

बड़े स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पंडाल, शौचालय, पेयजल, जनता खाना की व्यवस्था होगी और अधिक भीड़ वाले समय में प्लेाटफार्म टिकट भी बंद कर दी जाएंगी व सिर्फ टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति होगी ताकि प्लेटफार्म पर अत्यधिक भीड़ ना हो। अतिरिक्त आरक्षण व टिकट बिक्री खिड़कियों का प्रबंध किया गया है तो वहीं सतर्कता विभाग के अधिकारियों के विशेष दस्ते दलालों व अनियमित वेंडरों पर नजर रखेंगे।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल त्योहारों के समय 1654 मामले दर्ज किये गये था व 693 रेलकर्मियों पर अनुशासनात्मलक कार्यवाही की गई थी। इसके अतिरिक्त 515 दलालों व अनियमित वेंडरों को भी पकड़ा था। इस वर्ष भी यह धरपकड़ जारी रहेगी। स्टेशनों पर सफाई, पेयजल, रोशनी, सूचना चिन्हों, व्हील चेयर की सुविधाओं व कुलियों द्वारा ज्यादा पैसे मांगने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पर्व पर चलने वाली रेलगाडिय़ों की सूचना के लिए प्रचार प्रसार का प्रबंध भी किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it