Top
Begin typing your search above and press return to search.

गोल्फ को ओलंपिक में शामिल करने की दुष्यन्त चौटाला ने की वकालत

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चौंपियनशिप में अधिकारियों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा

गोल्फ को ओलंपिक में शामिल करने की दुष्यन्त चौटाला ने की वकालत
X

ग्रेटर नोएडा। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स, ग्रेटर नोएडा में श्ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गोल्फ चौंपियनशिपश् के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। इस चौंपियनशिप में पूरे भारत से छियानवे सिविल सेवकों और न्यायाधीशों ने पांच टीमों यानी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस और केंद्रीय सेवाओं के तहत भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री, भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते और आर्यवीर, संस्थापक और महासचिव, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया शामिल हुए।

विश्व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत ट्री प्लांटेशन किया। मुख्य अतिथि दुष्यंत चौटाला ने सिविल सेवकों के लिए चौंपियनशिप के दूसरे संस्करण के सफल आयोजन के लिए आर्यवीर और उनकी टीम को बधाई दी और इच्छा व्यक्त की कि यह आयोजन भविष्य में भी जारी रहे।

चौटाला ने कहा कि गोल्फ को ओलंपिक में शामिल किए जाने के मद्देनजर यह जरूरी और प्रासंगिक है कि हमारे देश में गोल्फ को एक खेल के रूप में फैलाया जाए ताकि भारत ओलंपिक में भाग ले सके और नेतृत्व कर सके।

मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को टीम सेंट्रल सर्विसेज नेट विजेता अंशु खलखो, ग्रास विजेता अक्षय गोयल। टीम आईएएस में नेट विजेता संतोष यादव. ग्रास विजेता न्यायमूर्ति अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल। टीम आईएफएस नेट विजेता में अमीजल फदजिल राजली, ग्रास विजेता एम्बेस्डर विली बेट।

टीम आईपीएएस में नेट विजेता धर्मेंद्र सिंह, ग्रास विजेता गौरव तूरा। टीम आईआरएस में नेट विजेता मिस्टर गौलिन किपजेन, ग्रास विजेता हरिंदरबीर सिंह गिल। ओवरऑल रनर अप नेट प्रद्युम्न त्रिपाठी, ओवरऑल विनर नेट गिरिराज मीणा।

समग्र विजेता ग्रास (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) रविंदर कुमार वर्मा ओवरऑल स्ट्रेट ड्राइव अमित प्रसाद (सीएस) कुल मिलाकर पिन 5 के सबसे करीब जयदीप प्रसाद (आईपीएस),कुल मिलाकर सबसे लंबी ड्राइव 10 संजीव गोयल (सीएस) रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it