किसानों के गांव बंद आंदोलन के दौरान पुलिस ने भरवाए बांड
किसानों के गांव बंद आंदोलन के दौरान आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोदारोटी गांव में दुग्ध समिति में प्रदर्शन करने के साथ ही मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन किसान

बैतूल। किसानों के गांव बंद आंदोलन के दौरान आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोदारोटी गांव में दुग्ध समिति में प्रदर्शन करने के साथ ही मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन किसानों को पकड़कर उनसे बांड भरवाए हैं।
कोतवाली के थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि गांव के रामकरन यादव, फूलचन्द यादव और दिनेश यादव को तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनसे 35-35 हजार रुपए के बांड भरवाए गए हैं, ताकि भविष्य में वे ऐसी कोई गतिविधि न करें। गांव में किसान आंदोलन से संबंधित क्या गतिविधि चल रही हैं, इसके सम्बन्ध में भी उनके बयान लिए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में तहसील कार्यालय में दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए। सरपंच यतीन्द्र सोनी ने कहा कि गरीब किसानों को बांड ओवर करने की बजाय समझाइश देकर छोड़ा जा सकता था। आंदोलन तो सरकारी कर्मचारी भी करते हैं, पर किसानों से ही बांड क्यों भरवाए जा रहे हैं।
किसान 1 जून से 10 जून तक गांव बंद आंदोलन कर रहे हैं। इसमें वे फल, सब्जी, दूध आदि लेकर गांव से शहर नहीं जाएंगे।


