चेकिंग के दौरान अलग-अलग क्षेत्र से तीन गांजा तस्करों को दबोचा
कासना कोतवाली और इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करों का गिरफ्तार किया गया है

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली और इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करों का गिरफ्तार किया गया है। बीती रात इकोटेक तीन पुलिस कुलेसरा के पास चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान दो संदिग्धों युवकों को जांच के लिए रोका गया। उनके पास से दो किलो गांजा बरामद किया गया है।
जिनकी की पहचान विकास पुत्र धीरज निवासी सूरजपुर वह संजीव कुमार पुत्र अशोक निवासी हाथरस के रूप में हुई है। इनमें विकास शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। जिसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि ये काफी समय से गांजा तस्करी कर रहे थे।
और जहां मजदूर किस्म के लोग रहते हैं वहां वह गांजे की तस्करी करते हैं। इकोटेक 3 कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर का कहना है कि बीती रात चेकिंग के दौरान उन्हें गिर तार किया गया है। उनके पास से दो किलो गांजा बरामद किया गया।
वहीं कासना कोतवाली पुलिस ने सिटी पार्क अल्फा-एक के पास राकेश पुत्र उदयवीर सिंह निवासी फाजिलपुर जिला शाहजहापुर जो डेल्टा-एक झुग्गी में रहता है उसके पास से डेढ़ किग्रा गांजा बरामद किया गया है, जो स्कूल कॉलेज के आसपास पढ़ने वाले छात्रों को महंगे दाम पर गांजा बेंचता था। पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया है।


