टेलीवीजन कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को मारा थप्पड़
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के जियो टीवी चैनल के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान पीटीआई पार्टी के नेता नईमुल हक ने केंद्रीय मंत्री दानियाल अजीज को किसी बात पर गुस्सा होकर थप्पड़

इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के जियो टीवी चैनल के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के नेता नईमुल हक ने केंद्रीय मंत्री दानियाल अजीज को किसी बात पर गुस्सा होकर थप्पड़ मार दिया।
پی ٹی آئی کے نعیم الحق نے ن لیگ کے دانیال عزیز کو تھپڑ دے مارا https://t.co/8lH0pzGtKG
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) May 22, 2018
यह वाक्या कल का है जिसमें हक औ अजीज चैनल के कार्यक्रम “आपस की बात” में चर्चा के लिए आये थे। वायरल वीडियो में हक किसी मुद्दे पर अपनी पार्टी को चोर कहे जाने पर बुरी तरह नाराज हो गए और अजीज को थप्पड़ मार दिया।
वीडियो में हक यह कहते नजर आ रहे हैं “ आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे चोर कहने की। आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।”
चर्चा में इन दोनों के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद थे। चर्चा में शामिल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता नफीस शाह इस घटना के बाद शो छोड़कर चले गए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए “स्थिति को बहुत ही खराब” बताया है।


