दुर्गा समिति अपने अपने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था स्वयं करें : टीआई
दुर्गा समिति अपने अपने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था स्वयं करेगें ताकि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना कर सकें

सिमगा। दुर्गा समिति अपने अपने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था स्वयं करेगें ताकि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना कर सकें । उक्त बातें हेम प्रकाश नायक टी आई सिमगा ने शांति समिति की बैठक में कहा ।
दुर्गोत्सव व विसर्जन शोभा यात्रा में कानून व्यवस्था बनाने थाना सिमगा में शांति समिति की बैठक में टी आई नायक ने आवश्यक चर्चा की। श्री नायक ने उपस्थित दुर्गा समिति व पत्रकारों से सुझाव मांगे । तब सदस्यों ने विसर्जन स्थल शिवनाथ नदी तट पर विसर्जन के लिए दो क्रेन की व्यवस्था करने एवम पेयजल तथा घाटो की सफाई कराने की मांग किया । ततपश्चात टी आई नायक ने विसर्जन शोभायात्रा मार्ग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे रायपुर बिलासपुर मार्ग को अधिक देर तक अवरुद्ध नहीं किया जा सकता हैं ।
इसके लिए सबका सहयोग चाहिए । हम प्रयास कर रहें है कि बिलासपुर बाई पास रोड अस्थाई रूप से प्रारम्भ किया जा सके । ताकि वाहनों की आवा जाहि में कोई बाधा ना हो । टी आई ने दुर्गा समितियों से कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति की ओर से स्वयं का वालेंटियर होना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि किसी भी दुर्गा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजन करने के पूर्व एस डी एम सिमगा व पुलिस थाना सिमगा को सूचित करें । एवम आवश्यक अनुमति प्राप्त करें ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को पालन करते हुए किसी भी प्रकार से चलित डी जे औऱ ध्वनि विस्तारक यन्त्र उपयोग समितियों के द्वारा नहीं कि जावेगी । उपयोग किये जाने पर अनुमति प्राप्त करेगें । और कम ध्वनि में संचालित करेगें । सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यन्त्र का उपयोग करे । टी आई नायक ने आगे कहा कि विसर्जन हेतु तय समय में विसर्जन शांति पूर्वक करें । विसर्जन के लिए जाने वाले टोली में कोई भी व्यक्ति शराब सेवन कर सम्मलित ना होवें । दुर्गा पंडालों में महिलाओं की विशेष सुरक्षा की ध्यान दिया जावें ।


