प्रेमी जोड़े ने रेल से कटकर की आत्महत्या
दुर्ग ! मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजय नगर रेल पटरी पर एक युवक एवं एक युवती की आसपास पड़ी लाश को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने मर्ग कायम किया, पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
दुर्ग ! मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजय नगर रेल पटरी पर एक युवक एवं एक युवती की आसपास पड़ी लाश को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवती भारती निषाद (19) एवं युवक गेंदलाल साहू (22) है। जानकारों के अनुसार मृत युवक युवती प्रेमी युगल थे और विवाह बंधन में बंधना चाहते थे। इनके विवाह के रास्ते में इन दोनों के परिवार और समाज के लोग रोड़ा थे जिससे त्रस्त होकर इन दोनों ने रेल से कटकर अपने प्राण दे दिये। दूसरी ओर घटना के 12 घंटे तक बाद तक पुलिस को इन दोनों परिवारों का यही बयान है कि वे लोग भारती तथा गेंदलाल के प्रेम से अंजान थे । फिलहाल मोहन नगर पुलिस ने दोनों के प्रकरण आत्महत्या मानकर मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद लाश उनके परिजनों को सौंप दी गई है। बेहद गमगीन माहौल में दोनों प्रेमी युगल का एक ही श्मशान घाट में आसपास चिताएं रचाकर अंतिम संस्कार किया गया।
आज सुबह जब रेल्वे टे्रन के आसपास जब अरूण साहू, पुरूषोत्तम साहू व दरबारी साहू घूमने निकले तो 867-7 पोल नंबर के पास के गेंदलाल साहू पिता अर्जुन साहू (22) दामाद पारा उरला की क्षतविक्षत लाश देखकर चौंक पड़े। इन्होंने तत्काल ही मृतक के पिता अर्जुन साहू व परिजनों को इसकी सूचना दी। यहीं पर पोल 867-1 के पास भारती निषाद की क्षत विक्षत लाश पाई गई। ये दोनों दामाद पारा उरला के निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इन लाश की सूचना भी भारती के परिजनों को दी। पुलिस को गेंदलाल के परिजनों ने बताया कि वग 19 अप्रैल की दोपहर 12 बजे घर से निकला था । देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसे मोबाईल लगाया मगर स्विच ऑफ आने पर फोन नहीं लगाया। भारती भी लगभग इसी समय पर घर से निकली थी। पुलिस के साथ ही दामाद पारा उरलावासियों के बीच चल रही चर्चा के अनुसार गेंदलाल साहू एवं भारती विगत काफी समय से साथ साथ देखे जाते थे। इनके मध्य प्रेम संबंध था और ये विवाह करना चाहते थे मगर इनके परिजन इसके लिये सामाजिक भय के चलते तैयार नहीं थे। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के दौरान दोनों ही के पास से किसी भी तरह का सोसाइड नोट बरामद नहीं किया है। गेंदलाल के पास से एक मोबाईल, हेडफोन व 360 रूपये बरामद किये गये है। भारती निषाद के पास से कुछ भी नहीं पाया गया है। मृतक गेंदलाल कारपेंटर का कार्य करता था वह दो भाईयों में छोटा था। युवती भारती निषाद पांच बहनों में चौथे नंबर की थी और 12 वीं तक पढ़ी थी।
पुलिस की जांच के दौरान अभी तक दोनों ही परिवारों ने इस बात पर अनभिज्ञता व्यक्त की है कि उन्हें भारती व गेंदलाल के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों व समाज की ओर इन दोनों की शादी में किसी भी तरह से आपत्ति दर्ज करने की बात भी नकारी जा रही है। पुलिस इन बिंदु पर भी विचार कर रही है कि अलग अलग जाति समाज के होने की वजह से इन दोनों ने समाज परिवार के भय से मौत को गले लगा लिया है। अभी तक पुलिस किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाल पाई है।


