पोहा मिल में लगी आग से हडक़ंप,चार घंटे में आग पर काबू पाया गया
दुर्ग ! स्थानीय नयापारा वार्ड में केजू राईस मिल के पास आज आग लगने से धान भरे बोरों के धान सहित जलकर राख हो जाने की खबर है। लगभग 4 घंटे से फायर ब्रिगेड दल एवं नगर निगम कर्मचारी, पुलिस टीम मौके पर ही

दुर्ग ! स्थानीय नयापारा वार्ड में केजू राईस मिल के पास आज आग लगने से धान भरे बोरों के धान सहित जलकर राख हो जाने की खबर है। लगभग 4 घंटे से फायर ब्रिगेड दल एवं नगर निगम कर्मचारी, पुलिस टीम मौके पर ही तैनात है। आग पर नियंत्रण पाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मिल में घुसकर आग शेष रह जाने की संभावनाएं तलाश करते हुए जहां भी चिंगारी नजर आ रही है, बुझाने में लगी है। आग बुझाने में नगर निगम दुर्ग तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की फायर ब्रिगेड मोटर काम में लाई गई। आग लगने का कारण अज्ञात है।
पुलिस व अन्य सूत्रों के अनुसार आज दोपहर 3 से साढ़े 3 बजे के मध्य उक्त पोहा मिल से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने पुलिस के अलावा नगर निगम को सूचना दी। सूचना पाते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। दुर्ग फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में लगी रही कि सूचना पाकर बीएसपी की फायर ब्रिगेड भी पहुंची और आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने पानी के टेंकर की दो ट्रिप लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्ग नगर निगम के फायर ब्रिगेड की पाईप जगह जगह से लिकेज होने व थोड़ी थोड़ी देर में पानी खत्म हो जाया करता था। लोगों को फायर ब्रिगेड की मोटर में अक्सर सुधार की मांग की है। इस विषय पर नगर निगम फायर ब्रिगेड प्रभारी का कथन है कि मोटर पूरी तरह सही है। पाईप में भी लिकेज कहीं नही है। यह नगर निगम को बदनाम करने की राजनीति है, मौके पर सबसे पहले नगर निगम की मोटर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।


