डंपर और इनोवा के बीच टक्कर, 5 की मौत 4घायल
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में आज तड़के हुई भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार घायल हो गये
नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में आज तड़के हुई भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार घायल हो गये, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमसीडी के तेज गति से आ रहा डंपर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से टकरा गया, इनोवा में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार घायल हाे गये, मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं, पांचवा इनोवा का चालक है।
घायलों में तीन बच्चे और एक महिला है। बच्चों को लाल बहादुर अस्पताल में जबकि महिला को गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनोवा में मेरठ के एक परिवार के आठ सदस्य सवार थे।
परिवार दिल्ली हवाई अड्डे से अपने एक रिश्तेदार को लेने गया था और वापस लौट रहा था। रिश्तेदार ईरान से आया था। मृतकों के नाम कमर अब्बास जैदी(55) उनकी पत्नी अंजुम फातिमा जैदी(50)बेटा अजहर अब्बास जैदी(18) बेटी जूही फातिमा जैदी(14) और इनोवा का चालक मेहराजुद्दीन (33) है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त थी इनोवा कई बार पलट गयी। डंपर का चालक घटना के बाद मौके से भागने में सफल रहा।


