दल्लीराजहरा : प्रयास विद्यालय की छात्रा योगमाया का सिम्स बिलासपुर के लिए चयन
आदिवासी विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम चिखली की कुमारी योगमाया का चयन एमबीबीएस की पढाई के लिए हुआ

दल्लीराजहरा। आदिवासी विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम चिखली की कुमारी योगमाया का चयन एमबीबीएस की पढाई के लिए हुआ है।
कुमारी योगमाया शुरू से ही मेधावी छात्रा थी. प्रारंभिक शिक्षा उन्होने प्राथमिक शाला चिखली, पूर्व माध्यमिक शाला व हाई स्कूल तक की पढाई चिखली मे ही की है।
हाई स्कूल मे पढते हुए प्रयास विद्यालय की परीक्षा दी. जिसमे सफलता मिली और 11वी, 12वी की पढाई प्रयास रायपुर मे की थी।
इस वर्ष नीट की परीक्षा दिलाई और एमबीबीएस मे चयन हुआ. कुमारी योगमाया बहुत ही गरीब परिवार से है. इनके पिता महेन्द्र सिंह एक किसान है जिनके आय का स्त्रोत केवल किसानी है।
ऐसे मे बेटी को एमबीबीएस कराना कठिन था. इनके पीछे एक भाई और बहन है जिनका भी पढाई का खर्च उठा पाना मुश्किल था. परन्तु पढाई के आगे गरीबी हार गई. और कुमारी योगमाया का चयन सिम्स बिलासपुर के लिए हुआ।
योगमाया के पिता महेन्द्र सिंह बताते हे कि पढाई के लिए बेटी ने अपने ख्वाहिश को दबा दी और सिर्फ पढाई को सर्वोपरि समझी. पिता महेन्द्र कुमार शुरू से ही बेटी को डाक्टर बनाना चाहते थे।
इसके लिए उन्होने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली के शिक्षकों का सहयोग मिला. जिनमे विशेष सहयोग शिक्षक चन्द्रशेखर पवार का मिला।
जो सदैव योगमाया को गाइडलाईन देते रहे. कुमारी योगमाया ने बताया कि वह कम से कम 12 घण्टे पढती थी. बेसिक विषय वस्तु का उन्होंने अलग से नोट्स बनाए थे. इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता व अपने शिक्षको को दिया है.
आरंग में कल पौधारोपण अभियान
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर आरंग के विभिन्न संस्थानों के परिसरों में कल 5 जुलाई को पौधारोपण किया जाएगा।
इस मौके पर आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जागरूक भी करेंगें।
विकासखण्ड आरंग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि आरंग शहर के शासकीय बद्रीप्रसाद महाविद्यालय, सतनाम भवन मेन रोड, आई.टी.आई. कॉलेज घुमराभाठा रोड, कम्यूनिटी हॉल, दमुआ तालाब मुक्तिधाम और कब्रिस्तान परिसरों में सौ-सौ पौधे लगाए जाएंगे।
डॉ. डहरिया ने क्षेत्र वासियों को पर्यावरण को संरक्षित रखने वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने की अपील की हैं।


