Top
Begin typing your search above and press return to search.

दल्लीराजहरा : समस्याओं का निराकरण करने एक सप्ताह का अल्टीमेटम जिला संगठन की ओर से दिया जाएगा 

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष शंकर साहू, के नेतृत्व में  जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।

दल्लीराजहरा : समस्याओं का निराकरण करने एक सप्ताह का अल्टीमेटम जिला संगठन की ओर से दिया जाएगा 
X

दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष शंकर साहू, के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।

फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला स्तर की समस्याओं के निराकरण नही होने और जबरिया प्रशासनिक ट्रांसफर किए जाने से नाराज संघ के जिला एवं सभी 9 विकासखंडों से आए हुए पदाधिकारियो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जिला कलेक्टर सहित विभागीय उच्चाधिकारियो को जबरिया प्रशासनिक ट्रांसफर रद्द करने एवं जिला स्तर की समस्याओं के निराकरण करने हेतु एक सप्ताह का अल्टीमेटम जिला संगठन की ओर से दिया जाएगा और यदि एक सप्ताह के जीतर समस्त जबरिया ट्रांसफर रद्द नहीं किये गए तो सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला इकाई राजनांदगॉव के द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

और आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक हमारी सजा जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान न हो. फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि हमारी चार सूत्रीय मांगों वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा अब तक कुछ निर्णय नहीं लिया गया है जबकि चुनाव पूर्व पार्टी के घोषणा पत्र में दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किये जाने की बात कही गयी थी साथ कर्मचारियों को योग्यतानुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदाय किये जाने की बात घोषणापत्र में किया गया था. जो अब तक पुरी नही किया गया है।

बल्कि उल्टा प्रदेश के कई जिलों में संगठन के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों को बेवजह प्रताड़ित करने की मंशा से जबरदस्ती एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक मे ट्रांसफर कर दिया गया है, जो किसी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी. सरकार जल्द ही 04 सूत्रीय मांगों की पूर्ति करें साथ ही जबरिया ट्रांसफर तत्काल रद्द करें. फेडरेशन राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने कहा कि जिले में पांच हजार दो सौ शिक्षाकर्मी वर्ग 3 कार्यरत है. जिनके जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान आज पर्यंत नहीं किया जा रहा है।

सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला इकाई राजनांदगॉव द्वारा पूर्व में उच्चाधिकारियो को जिला स्तर की समस्याओ को लेकर कई बार मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है. जिस पर आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नही की गयी हैएन ही संगठन को इसकी जानकारी दी गई है, ऊपर से शिक्षक कर्मचारियों को परेशान व हतोत्साहित करने का नया नया उपक्रम जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है जिससे शिक्षाजगत से जुडे कर्मचारी आक्रोशित हो रहे है. 8 वर्ष पूर्ण हो चुके शिक्षकों को आज तक संविलियन आदेश जारी नहीं हुआ है जिससे स्वैच्छिक स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है.।

जिला संयोजक छन्नू लाल साहू, विकास मानिकपुरी, जिला महिला प्रकोष्ठ संयोजक प्रेमलता शर्मा, मंजू देवांगन, नेहा खंडेलवाल, सचिव सरिता खान ने बताया कि सजा प्रकार के लम्बित एरियर्स राशि का जगतान जानबूझकर लटकाकर रखा गया है. सीपीएस कटौती की सभी समस्याएं, सर्विस बुक सत्यापन एवं संधारण, लम्बित मेडिकल एवं अन्य अवकाशो के वेतन भुगतान आदि में विभागीय लापरवाही से लेटलतीफी किया जा रहा है. खैरागढ ब्लाक व छुईखदान ब्लाक के सीपीएस कटौती की समस्या विगत दो तीन साल से पेंडिग बनी हुई है।

स्थानांतरण में पति पत्नी समायोजन को नजरअंदाज किया गया है इसी के साथ ही दिव्यांग शिक्षको को स्थानांतरण में सुविधाजनक शालाओं में भजने के बजाय उनके आवेदनों पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया है, कुल मिलाकर राजनांदगॉव का स्थानांतरण आदेश सुची कर्मचारियो को सुविधा देने के बजाय केवल अफसरशाही का प्रमाण ज्यादा नजर आ रहा है जो त्रुटिपुर्ण है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि संगठन की सदस्यता अभयान प्रत्येक संकुलो पर पुन: शुरू किया जायेगा. जिले के हर संकुल में संकुल इकाई का गठन किया जायेगा. बैठक में जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ प्रेमलता शर्मा, मंजू देवांगन, नेहा खंडेलवाल, जिला संयोजक छन्नू लाल साहू, विकास मानिकपुरी, जिला उपसंयोजक मिलन साहू, जिला सचिव राजेंद्र साहू, महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव सरिता खान, जिला महासचिव अंजू साहू, सहित समस्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it